क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े फायदे; डिस्‍काउंट्स के साथ मिलते हैं कई एक्‍स्‍ट्रा बेनेफिट्स

0




credit card benefits: क्रेडिट कार्ड के जरिए फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन आज के समय में कॉमन है. हर तरह की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल धड़ल्‍ले से हो रहा है. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्‍तेमाल अगर समझदारी के साथ किया जाए, तो यह काफी फायदेमंद हो सकती है. मूवी टिकट से लेकर कार की खरीदारी तक आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के 10 बेनेफिट्स के बारे में...


क्रेडिट कार्ड के जरिए महज एक स्‍वाइप पर आपका पेमेंट हो जाता है. आपको कैश काउंट करने या चेक काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आपकी जेब में क्रेडिट कार्ड है, तो आपको ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक करा सकते हैं. इसके जरिए अब बिना कार्ड के भी वॉलेट से स्‍कैन कर पेमेंट कर सकते हैं




2. रिकरिंग पेमेंट्स में आसानी



मर्चेंट शॉप या ऑनलाइन वन टाइम पेमेंट के अलावा क्रेडिट कार्ड से रिकरिंग पेमेंट्स भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिए ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं. इससे हर महीने अपने फोन, बिजली या गैस बिल का पेमेंट अपने आप समय पर हो जाएगा. इसका फायदा यह है कि पेमेंट करने में चूक नहीं होगी, जिससे कि आपको किसी तरह की पेनल्‍टी नहीं देनी पड़ेगी.



3.  रिचार्ज और टिकट बुकिंग में आसानी



क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्‍यादा आसानी आपको ऑनलाइन सर्विसेज के पेमेंट में होती है. जैसेकि, आपको फ्लाइट की टिकट बुक करनी हो या मोबाइल रिचार्ज कराना हो, आपके अकाउंट में पर्याप्‍त बैलेंस नहीं है, तो भी आप इनके लिए पेमेंट कर सकते हैं.



4. इंटरेस्‍ट फ्री क्रेडिट का फायदा



क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है. यह 50 दिन तक हो सकता है. इस दौरान बैंक आपसे कोई ब्‍याज नहीं लेता है. इसका फायदा यह है कि यह आपको कोई बड़ी खरीदारी करनी है तो आप आसानी से कर सकते हैं.  बाय नाउ एंड पे लेटर का यह सबसे सटीक उदाहरण है. 



5.  रिवॉर्ड्स का मिलेगा फायदा


क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, अमूमन रिवॉर्ड्स मिलते हैं. आप फ्री शॉपिंग ट्रिप्‍स या फ्री फ्लाइट टिकट्स जैसे गिफ्ट्स या वाउचर्स के लिए रिवॉर्ड्स को रिडीम करा सकते हैं. इस तरह आपकी सेविंग हो जाती है. 



6.  कैशबैक एंड डिस्‍काउंट्स



क्रेडिट कार्ड से कई तरह के पेमेंट जैसे करने पर डिस्‍काउंट और कैशबैक मिलते हैं. जैसेकि, कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल पेमेंट करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है.   



7.  खर्च कर रख सकते हैं हिसाब



क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल एक बेनेफिट यह भी है कि आप हर महीने होने वाले अपने खर्चों का हिसाब रख सकते हैं. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के जरिए आप यह जान सकेंगे कि कहां कितना खर्च कर रहे हैं.  



8.  क्रेडिट कार्ड रखना ज्‍यादा सेफ



आप कहीं भी ट्रैवल कर रहे हैं, तो भारी भरकम कैश लेकर चलने की बजाय क्रेडिट कार्ड लेकर चलना ज्‍यादा सेफ है. अगर कहीं आप अपका क्रेडिट कार्ड चोरी या भूल जाता है तो आप बैंक में शिकायत कर  उसे ब्‍लॉक करा दूसरा इश्‍यू करा सकते हैं. 



9.  क्रेडिट स्‍कोर होता है मजबूत





क्रेडिट कार्ड का बेहतर इस्‍तेमाल आपका क्रेडिट स्‍कोर भी मजबूत करता है. ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकता है. CIBIL जैसी संस्थाएं लोगों को क्रेडिट स्कोर देती हैं. यह आपकी पेमेंट हिस्‍ट्री पर निर्भर करता है कि पेमेंट को लेकर कितने एक्टिव हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुका देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा होता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर से आपको जरूरत पर आसानी से लोन लेने में मददगार होगा. 



10.  एक्‍स्‍ट्रा बेनेफिट



क्रेडिट कार्ड पर आपको कई दूसरे बेनेफिट भी मिलते हैं. जैसेकि, आज के समय में लगभग हर बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उसकी कैटेगरी के मुताबिक टर्म इंश्‍योरेंस या एक्‍सीडेंटल डेथ कवर मिलता है. इसके लिए अलग से कोई प्रीमियम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है. (नोट: यह जानकारी एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)